मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में 8 महीने बाद हुआ लोक अदालत का आयोजन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई - लोक अदालत का आयोजन

करीब 8 महीने बाद प्रदेश की जिला कोर्टों में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. कोरोना संक्रमण के कारण लोक अदालतों के आयोजन में रोक लगा दी गई थी. ऐसे में शनिवार को आयोजित हुई लोक अदालत के साथ मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में भी 6 जजों की टीम ने करीब 500 मामलों पर सुनवाई की.

Lok Adalat
लोक अदालत का आयोजन

By

Published : Dec 12, 2020, 6:49 PM IST

जबलपुर। लंबे समय से कोरोना संक्रमण के कारण देश भर में लोक अदालतों को रोक दिया गया था. लेकिन लंबे इंतजार के बाद शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसके साथ ही मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 6 जज और सीनियर एडवोकेट्स की टीम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामलों की सुनवाई की. इस दौरान हाईकोर्ट में करीब 500 मामलों की सुनवाई हुई.

लोक अदालत का आयोजन

कई मामलों में हुई सुनवाई

इस दोरान फैमिली कोर्ट, उपभोक्ता फोरम, बीमा दावा, बिल और बैंक से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई. साथ ही एक्सीडेंटल क्लेम, बैंक, नगर निगम के विवाद, बिजली बिलों के मामले, जुर्माने संबंधी मामले को भी अलग-अलग जिला अदालतों और फोरम में सुना गया. पूरे प्रदेश में लगभग 15 लाख मामलों की सुनवाई हुई. इनमें से ज्यादातर सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई

पढ़ें-जिला कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, दो हजार से अधिक मामलों पर होगी सुनवाई

कोरोना के कारण नहीं हो रहा था आयोजन

देश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से लोक अदालतों का आयोजन बंद हो गया था. करीब 8 महीने बाद पहली बार लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत छोटे मामलों का जल्द से जल्द निराकरण के लिए एक अच्छा तरीका है. इससे अदालतों में मुकदमों की संख्या कम होती है. जानकारी के मुताबिक अब भी मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में करीब साढ़े तीन लाख मामले पेंडिंग हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details