जबलपुर। लंबे समय से कोरोना संक्रमण के कारण देश भर में लोक अदालतों को रोक दिया गया था. लेकिन लंबे इंतजार के बाद शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसके साथ ही मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 6 जज और सीनियर एडवोकेट्स की टीम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामलों की सुनवाई की. इस दौरान हाईकोर्ट में करीब 500 मामलों की सुनवाई हुई.
कई मामलों में हुई सुनवाई
इस दोरान फैमिली कोर्ट, उपभोक्ता फोरम, बीमा दावा, बिल और बैंक से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई. साथ ही एक्सीडेंटल क्लेम, बैंक, नगर निगम के विवाद, बिजली बिलों के मामले, जुर्माने संबंधी मामले को भी अलग-अलग जिला अदालतों और फोरम में सुना गया. पूरे प्रदेश में लगभग 15 लाख मामलों की सुनवाई हुई. इनमें से ज्यादातर सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई.