जबलपुर। कोतवाली इलाके में एक वकील ने अपनी ही दिव्यांग पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी वकील को बीती रात गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन करीब रात दो बजे से आरोपी वकील चंद्रदीप पुलिस हिरासत से फरार हो गया. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर दी, लेकिन अभी तक हत्यारा पुलिस गिरफ्त से फरार है. वहीं इस मामले में पुलिस कोई भी बयान देने से बच रही है.
पुलिस कस्टडी से फरार पत्नी की हत्या का आरोपी वकील, पुलिस ने साधी चुप्पी - पुलिस कस्टडी
जबलपुर के कोतवाली इलाके में एक वकील ने अपनी दिव्यांग पत्नी की लोहे के बांट से मार-मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन कुछ घंटों बाद ही आरोपी वकील पुलिस की कस्टडी से फरार है.
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली के गलगला स्थित तीन मंजिला इमारत में रहने वाले राजा उर्फ चंद्रदीप विश्वकर्मा की शादी राजश्री के साथ पूरे रीति रिवाज से के साथ हुई थी.लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही आरोपी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा था. शुक्रवार को दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पति ने पत्नी पर लोहे के बांट से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर आरोपी चंद्रदीप को गिरफ्तार कर लिया लेकिन कुछ घंटों के बाद ही आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया.