जबलपुर।देश के साथ प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है. जबलपुर जिले में भी लगातार कोरोना का विस्फोट देखा जा रहा है, ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. इसी कड़ी में जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला है.
फ्लैग मार्च रवाना करते समय अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराना फ्लैग मार्च का उद्देश्य है. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के संयुक्त फ्लैग मार्च के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.
ये टीमें अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करेगी, जो ये देखेंगी कि कोरोना के संक्रमण से बचाव में त्योहारों के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन और दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है या नहीं. साथ ही कोविड-19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने और मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करना भी इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य है.