मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने निकाला संयुक्त फ्लैग मार्च, लोगों से की ये अपील - Jabalpur Collector Karmaveer Sharma

जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का एक संयुक्त फ्लैग मार्च रवाना किया है. जिसका उद्देश्य त्योहारों के दौरान शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराना है.

flag march
संयुक्त फ्लैग मार्च

By

Published : Aug 26, 2020, 9:58 AM IST

Updated : Aug 26, 2020, 11:55 AM IST

जबलपुर।देश के साथ प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है. जबलपुर जिले में भी लगातार कोरोना का विस्फोट देखा जा रहा है, ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. इसी कड़ी में जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला है.

संयुक्त फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च रवाना करते समय अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराना फ्लैग मार्च का उद्देश्य है. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के संयुक्त फ्लैग मार्च के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.

जबलपुर कलेक्टर और एसपी

ये टीमें अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करेगी, जो ये देखेंगी कि कोरोना के संक्रमण से बचाव में त्योहारों के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन और दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है या नहीं. साथ ही कोविड-19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने और मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करना भी इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य है.

ये भी पढ़े-शहीद मनीष कारपेंटर को CM ने दी श्रद्धांजलि, अंतिम संस्कार में भी होंगे शामिल

कलेक्टर और एसपी ने सभी टीमों को कंटेनमेंट जोन का फ्लैग मार्च के दौरान भ्रमण करते हुए निरीक्षण करने और मैदानी स्तर पर कोरोना के नियंत्रण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

संयुक्त फ्लैग मार्च

जबलपुर में अब तक कोरोना के आंकड़े-

जबलपुर में अब तक 3339 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 2467 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कुल 67 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिसके बाद से जबलपुर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 805 है.

Last Updated : Aug 26, 2020, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details