जबलपुर। जबलपुर में जिला प्रशासन ने एक बार फिर नकली खाद और कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा. ग्रीन सिटी की पॉश कॉलोनी में किराए का मकान लेकर फूल सिंह लोधी नामक शख्स यह फैक्ट्री चला रहा था. फैक्ट्री से नकली खाद बनाने की सामग्री बरामद की है.
जबलपुर: नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पर प्रशासन की कार्रवाई - कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री
जबलपुर में जिला प्रशासन ने नकली खाद और कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में केमिकल और अन्य सामान बरामद किया है. फैक्ट्री मालिक को नोटिस जारी किया गया है.
खजरी खिरिया बायपास में जिला प्रशासन ने मयंक खत्री की नकली फैक्ट्री का खुलासा किया था, जहां काम करने वाले कर्मचारियों ने ही फूल सिंह लोधी के सम्बंध में जानकारी दी थी. इसके बाद खाद्य विभाग एवं एसडीएम ने इस फैक्ट्री को सील कर दिया था. जब इसे खोलकर जांच की गई तो यहां भी बड़ी मात्रा में केमिकल, पैकिंग में उपयोग होने वाले रैपर, कार्टून, एवं नकली खाद कीटनाशक बनाने में उपयोग किये जाने वाली सामग्री मिली.
एसडीएम ऋषभ जैन और जिला खाद्य एवं औषधि विभाग के प्रभारी एस. के. निगम ने मौके पर मिली सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई है. जिसमें करीब 7 ब्रांडेड कंपनियों से संबंधित चीजें मिली हैं. सभी सामान जिला प्रशासन ने अपनी निगरानी में लेकर कागजी कार्रवाई की और फूल सिंह लोधी को स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस दिया है.