मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुरः भूमाफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, कब्जे से मुक्त करवाई 15 करोड़ की सरकारी जमीन - Land mafia

जबलपुर में भू-माफिया के खिलाफ भूमाफिया दीन मोहम्मद उर्फ डीएम मसूरी के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसमें आरोपी के कब्जे से करीब 2 एकड़ सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया.

Administration action against land mafia
भूमाफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Dec 19, 2020, 6:23 PM IST

जबलपुर।सफेदपोश भूमाफिया दीन मोहम्मद उर्फ डीएम मसूरी के खिलाफ जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई की है. कई आपराधिक मामलों के आरोपी दीन मोहम्मद के कब्जे से प्रशासन करीब 15 करोड़ की जमीन मुक्त कराई है. दीन मोहम्मद के खिलाफ अधारताल थाना समेत शह के कई थानों में बलात्कार,कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी समेत कई मामले दर्ज हैं.

भूमाफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई

2 एकड़ से ज्यादा की सरकारी जमीन पर था कब्जा

जानकारी के मुताबिक दीन मोहम्मद ने दो एकड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था. इतना ही नहीं उस पर अवैध निर्माण भी कर लिया है. एक रूम भी बनवा लिया गया था. बाउंड्री बनाकर प्लाटिंग की तैयारी भी हो गई थी. इसके लिए फर्जी दस्तावेज बनवाए गए थे. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि भूमाफिया,चिटफंड, कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. ये प्रशासनिक अमला व पुलिस विभाग लगातार इस तरह का कार्रवाई को अंजाम देता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details