जबलपुर। मशहूर अभिनेता इरफान खान की बुधवार को हुई मौत पर पूरा फिल्मी जगत स्तब्ध हो गया है. इरफान खान का प्रदेश से गहरा नाता रहा है. उन्होंने चंबल अंचल के कुख्यात डाकू पान सिंह तोमर पर आधारित फिल्म में लीड रोल किया था. असमय मौत पर फिल्म जगत सहित प्रदेशवासी भी सदमे में हैं. संस्कारधानी की सारेगामापा विनर इशिता विश्वकर्मा ने फिल्म अभिनेता इरफान खान की मौत पर दुख जताया है.
सारेगामापा विनर इशिता विश्वकर्मा ने इरफान को दी श्रद्धांजलि, कहा- फैंस के दिलों में हमेशा रहेंगे जिंदा - इरफान खान का निधन
फिल्म जगत की मशहूर हस्ती इरफान खान के निधन पर सारेगामापा विनर इशिता विश्वकर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उनका कहना है कि चाहने वालों के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे.
इशिता विश्वकर्मा ने इरफान को दी श्रद्धांजलि
हिंदी मीडियम-इंग्लिश मीडियम सहित ढेरों फिल्मों में अपने किरदार का लोहा मनवाने वाले इरफान खान का आज इस दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखद है. इशिता ने अपने गाने के जरिए इरफान खान को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. साथ ही उन्होंने कहा कि आज कला जगत का सूरज हमेशा के लिए अस्त हो गया है, पर उनकी यादें हमेशा फैंस के दिलों में हमेशा रहेंगीं. अभिनेता इरफान खान ने कई सुपरहिट फिल्मों सहित टेलीविजन सीरियलों में भी काम किया था.