मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉग बना अरुणोदय सिंह के तलाक की वजह, पत्नी ने हाईकोर्ट में भोपाल कोर्ट फैसले को किया चैलेंज

बॉलिवुड एक्टर अरुणोदय सिंह की पत्नी ली एनी एल्टन ने पाल कोर्ट के कुटुंब न्यायालय के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है, जिसकी अगली सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने 15 दिन के बाद का समय दिया है.

Actor Arunoday Singh
एक्टर अरुणोदय सिंह

By

Published : Sep 15, 2020, 9:20 AM IST

जबलपुर।बॉलीवुड एक्टर और कांग्रेस नेता अजय सिंह के बेटे अरुणोदय सिंह की पत्नी ली एनी एल्टन ने कुटुंब न्यायालय के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. जून 2019 में बॉलीवुड एक्टर अरुणोदय सिंह ने भोपाल जिला अदालत में तलाक के लिए अर्जी लगाई थी. जिस अर्जी को उनकी पत्नी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

कोर्ट ने दिया 15 दिन का समय

अरुणोदय का पालतू कुत्ता बना विवाद

जो दस्तावेज कार्ट में पेश किए गए हैं, उसके आधार पर दोनों की बीच के विवाद की वजह उनका पालतू कुत्ता है. बता दें, अरुणोदय सिंह के पास पहले से ही एक डॉगी था और फिर उनकी पत्नी ली एनी एल्टन एक दूसरा डॉगी ले आईं, जिसके बाद दोनों कुत्तों के बीच अक्सर लड़ाई होने लगी. कुत्तों की लड़ाई पति-पत्नी के बीच पहुंच गई, जिसके चलते ली एनी एल्टन कनाडा वापस चली गईं.

जानें पूरा मामला-

  • साल 2016 में कनाडा की रहने वाली ली एनी एल्टन से हुई थी अरुणोदय सिंह की शादी.
  • ली एनी एल्टन गोवा में रहकर एक कैफे चलाती हैं और फेमस शेफ भी हैं.
  • एक्टर अरुणोदय सिंह ने मानसिक उत्पीड़न के वैधानिक आधार पर कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई थी.
  • 18 सितंबर 2019 को अरुणोदय सिंह की तरफ से एकपक्षीय तलाक के लिए भोपाल कुटुंब न्यायालय में आवेदन लगाया गया.
  • कोर्ट ने अरुणोदय सिंह के पक्ष में फैसला दे दिया.
  • कोर्ट के फैसले के विरोध में ली एनी एल्टन की ओर से जबलपुर हाईकोर्ट में एक अपील दायर की गई.
  • अपील में उनकी ओर से कहा गया कि, जिस समय कोर्ट ने तलाक का फैसला दिया है उस समय मैं भारत में नहीं थी और उनका पक्ष नहीं सुना गया.
  • इसके साथ ही उन्होंने अरुणोदय सिंह पर क्रूरता के आरोप भी लगाए हैं.

कोर्ट ने दिया 15 दिन का समय

इस पूरे मामले में सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके पूरे दस्तावेज हाईकोर्ट ने भोपाल कोर्ट से तलब किए हैं. अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 दिन बाद तय की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details