मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कई लोगों के कटे चालान - jabalpur news

रविवार को पांचवीं बार जबलपुर को टोटल लॉकडाउन किया गया है, कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन हर सप्ताह रविवार को टोटल लॉकडाउन कर रहा है

Action taken on many people for violation of lockdown
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कई लोगों पर हुई कार्रवाई

By

Published : Jul 6, 2020, 4:12 AM IST

जबलपुर।रविवार को पांचवीं बार जबलपुर में टोटल लॉकडाउन किया गया है, कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन हर सप्ताह रविवार को टोटल लॉकडाउन कर रहा है, जिससे लोगों की भीड़ जमा न हो. लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन चिंतित है और इस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. गुरू पूर्णिमा होने के चलते कई लोग अपने गुरू के दर्शन और पूजन के लिए घरों से निकले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें भी छूट नहीं दी और कई जगहों पर लोगों के चालान भी काटे गए.

कई लोगों के कटे चालान

जबलपुर शहर में विभिन्न चौराहों और प्रमुख मार्गों पर खड़े पुलिस कर्मियों ने लोगों से बाहर निकलने के लिए पूछताछ की और उन्हें टोटल लॉकडाउन का मतलब भी समझाया. वहीं कुछ स्थानों पर लोग पुलिस के साथ बहस करते हुए भी देखे गए. हालांकि पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और बेवजह घूमने वालों को या तो वापस लौटना पड़ा या फिर चालान कटवाना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details