मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP High Court: IFS अफसर के खिलाफ शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई, लोकायुक्त से मांगी रिपोर्ट - आर्थिक अनियमितता का आरोप

आर्थिक अनियमितता करने वाले भारतीय वन सेवा के अधिकारी (IFS) के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने के मामले में हाईकोर्ट ने लोकायुक्त से रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किये हैं. (Action not taken against IFS officer) (Report sought from Lokayukta)

Complaint was made in Lokayukta Bhopal
आईएफएस अफसर के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई

By

Published : Jul 18, 2022, 3:25 PM IST

जबलपुर। आर्थिक अनियमितताओं के आरोप में भारतीय वन सेवा के तत्कालीन अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक व पदेन वन संरक्षक के खिलाफ शिकायत करने के बावजूद लोकायुक्त द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट जस्टिस सुजय पॉल तथा जस्टिस प्रकाश चंद्र गुप्ता की युगलपीठ को लोकायुक्त की तरफ से बताया गया कि शिकायतों को निराकरण कर दिया गया है. इस पर युगलपीठ ने याचिकाकर्ता के आग्रह पर निराकरण की रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किये हैं.

आर्थिक अनियमितता का आरोप :सागर मकरोनिया निवासी पत्रकार प्रदीप कुमार जैन की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि तत्कालीन अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं पदेन वन संरक्षक बैतूल भारतीय वन सेवा मोहन मीणा के द्वारा अपने पदीय कर्तव्य के निर्वहन में कई आर्थिक अनियमितता की गईं. आईएफएस अधिकारी ने अपने क्षेत्र के वन भूमि पर संचालित शासकीय योजनाओं में कई प्रकार की आर्थिक अनियमिचतताएं तथा अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रताडित किया. बिना अधिकार विभाग के कर्मचारियों का स्थानांतरण कर दिया गया.

MP High Court : सिविल जज के लिए इंटरव्यू में निर्धारित अंक को लेकर सुनवाई, नियुक्तियां अंतिम आदेश के अधीन

लोकायुक्त भोपाल में शिकायत की थी :अधीनस्थ कर्मचारियों का निलंबन व विभागीय जाँच के आदेश कर उनसे अवैधानिक तरीके से राशि की मांग की जाती थी. इस संबंध में याचिकाकर्ता ने उनके खिलाफ लोकायुक्त भोपाल में शिकायत की गयी थी. लोकायुक्त द्वारा शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाने के खिलाफ उक्त याचिका दायर की गयी थी. याचिका की सुनवाई के दौरान लोकायुक्त की तरफ से बताया गया कि याचिकाकर्ता की सभी सात शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है. याचिकाकर्ता की तरफ से आग्रह किया गया कि निराकृत रिपोर्ट न्यायालय में समक्ष पेश की जाए. लोकायुक्त के आग्रह पर युगलपीठ ने रिपोर्ट पेश करने दो सप्ताह का समय प्रदान किया गया है. याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता रत्न भारत तिवारी ने पक्ष रखा. (Action not taken against IFS officer) (Report sought from Lokayukta)

ABOUT THE AUTHOR

...view details