जबलपुर।मंडला और बालाघाट में घटिया चावल का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है. अब जबलपुर की सामाजिक संस्था नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने 11 सितंबर को सरकार के पत्र का विरोध किया है. जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि घटिया चावल मिल मालिकों को वापस कर दिए जाएं और उनसे नए चावल ले लिए जाएं.
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉक्टर पीजी नाथ पांडे का कहना है कि घटिया चावल सरकार को जब्त करने चाहिए थे और मिल मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए थी. लेकिन मिल मालिकों को चावल वापस कर दिए गए तो यह उन्हें रियायत दी गई है. उन्होंने कहा कि हो सकता है मिल मालिक दोबारा इसी चावल को फिर से गरीबों में सप्लाई कर दे. वहीं डॉ. पीजी नाथ पांडे का कहना है कि यदि सरकार ने अपना रुख नहीं बदला तो उनकी सामाजिक संस्था इस मामले को हाईकोर्ट ले जाएगी और जनहित याचिका दायर करेगी.