जबलपुर। सिटी अस्पताल के संचालक नकली रेमडेसिविर मामले के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह मोखा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मोखा पर आरोप है कि उसने गुजरात की एक कंपनी से नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लिए थे. इसका खुलासा जबलपुर के भगवती फार्मा के संचालक की गिरफ्तारी के बाद हुआ.
सरबजीत सिंह मोखा गिरफ्तार
आरोपी सरबजीत सिंह मोखा गिरफ्तार
भगवती फार्मा के संचालक सपन जैन को गुजरात पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. जैन ने पुलिस पुछकाछ में बताया था कि उसने सिटी अस्पताल के कर्मचारी देवेश चौरसिया को इंजेक्शन भेजे थे. जिनकी तादाद लगभग 1000 थी. पुलिस ने उसी के बयान के आधार पर मोखा को गिरफ्तार किया गया है, मोखा ने कल पुलिस को बताया था कि उसे कोरोना वायरस का संक्रमण है. इसलिए वह अपने ही अस्पताल में भर्ती हो गया है.
आपदा में भी अवसर तलाश रहे साइबर अपराधी, बना रहे ठगी का शिकार
कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने रात से ही अस्पताल की चौकसी बढ़ा दी थी, लेकिन पुलिस आज सुबह ही उसे गिरफ्तार कर लिया है. अब उसकी मेडिकल जांच होगी. इसके बाद उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. इस मामले में सरबजीत सिंह के खिलाफ कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसलिए उसे जमानत मिलने की उम्मीद नहीं है. हालांकि, उसकी ओर से अग्रिम जमानत कोर्ट में पेश की गई है. दरअसल, इस मामले में गुजरात पुलिस भी सरबजीत सिंह को पूछताछ के लिए लेकर जाए, इससे पहले ही जबलपुर पुलिस ने आनन-फानन में यह कार्रवाई की है.