जबलपुर। शहर में तेंदुए की खाल की तस्करी का मामला सामने आया है. जिसमें लिप्त दो आरोपियों को एसटीएफ और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है.
तेंदुएं की खाल की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - जबलपुर न्यूज
एसटीएफ और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तेंदुए की खाल की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
तेंदुए की खाल
गिरफ्त में आए दोनों आरोपी रीवा जिले के निवासी हैं. जो लंबे समय से तेंदुए की खाल को जबलपुर में लाकर बेचने की फिराक में थे. एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वन विभाग को सौंप दिया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी मनमोहन नामदेव और शेलेन्द्र कुमार लंबे समय से जानवरों की खाल की तस्करी की तस्करी का काम कर रहे हैं. एसटीएफ ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद ये पूरी कार्रवाई की है.