जबलपुर।नकली रेमडेसिविर (Fake Remdesivir) इंजेक्शन की खरीद फरोख्त में लिप्त सिटी अस्प्ताल संचालक से अब पुलिस पूछताछ करेगी. जिला कोर्ट ने सरबजीत सिंह मोखा को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. दरअसल बुधवार को पुलिस ने आरोपी को जिला कोर्ट में पेश किया था. जहां पुलिस ने पूछताछ के लिए कोर्ट से सरबजीत सिंह को रिमांड पर मांगा था. जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. इस दौरान भारी पुलिस बल के बीच सरबजीत सिंह मोखा को केंद्रीय जेल जबलपुर से जिला कोर्ट लाया गया था.
- पिता-पुत्र को साथ बैठाकर होगी पूछताछ
आरोपी सरबजीत सिंह मोखा का बेटा हरकरण सिंह भी फिलहाल तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है. लेकिन इस बीच पूछताछ में वह किसी भी तरह से पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा है. जिसके चलते इस केस को सुलझाने में पुलिस को परेशानी हो रही है. वहीं सीएसपी अखिलेश गौर ने जानकारी दी कि सरबजीत को पुलिस रिमांड में लेने के बाद मामले की जांच में तेजी आएगी. नकली रेमडेसिविर केस में आरोपी पाए गए पिता-पुत्र को अब पुलिस साथ बैठकर पूछताछ करेगी.
- पुलिस को गुमराह कर रहा हरकरण