जबलपुर। शहर के ग्वारीघाट इलाके में अवैध शराब का कारोबार करने वाले आरोपियों ने दो सगे भाइयों को मौत के घाट उतार दिया. दोनों भाइयों के हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों भाइयों ने अवैध शराब के काले कारोबार के खिलाफ आवाज उठाई थी.
दरअसल ग्वारीघाट इलाके के दुर्गा नगर में रहने वाले प्रकाश और रोशन ठाकुर पेशे से ड्राइवर थे. दोनों भाइयों ने घर के पीछे शराब छिपाने पर आरोपियों की पुलिस में शिकायत की थी. जिसको लेकर अवैध शराब का कारोबार करने वालों से दोनों भाइयों का पूर्व से विवाद चल रहा था. इसी बात से नाराज चल रहे आरोपियों ने कई बार दोनों भाइयों के साथ मारपीट भी की थी.