जबलपुर। इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण की चेकिंग के दौरान पुलिस और डॉक्टर पर हमला करने वाला एनएसए का आरोपी जावेद खान को आज मेडिकल कॉलेज से छुट्टी मिल गई है. जावेद खान की आज दोनों रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, जिसके बाद उसे स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है और अब पुलिस उसे न्यायालय के आदेश पर जिला केंद्रीय जेल शिफ्ट करेगी और फिर जावेद और उसके साथी सलीम को भोपाल जेल ले जाया जाएगा.
एनएसए का आरोपी जावेद हुआ कोरोना से स्वस्थ, भोपाल जेल में किया जाएगा शिफ्ट - Jabalpur Medical College
इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण की चेकिंग के दौरान पुलिस और डॉक्टर पर हमला करने वाले एनएसए के आरोपी जावेद खान को उसकी दोनों रिपोर्ट निगेटिव आने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है.
![एनएसए का आरोपी जावेद हुआ कोरोना से स्वस्थ, भोपाल जेल में किया जाएगा शिफ्ट Accused Javed Corona recovers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7018721-384-7018721-1588333437718.jpg)
बता दें की एनएसए का आरोपी जावेद खान एक बार पहले भी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया था, बमुश्किल उसे नरसिंहपुर के पास से गिरफ्तार किया गया था और यही वजह है की आज रक्षित निरीक्षक सौरभ कुमार की निगरानी में पुलिस की एक टीम कोरोना वायरस पॉजिटिव जावेद खान को लेने मेडिकल कॉलेज पहुंची.
वहीं इंदौर निवासी जावेद इलाज के दौरान 19 अप्रैल को जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार हो गया था और ये मामला इतना गंभीर हो गया था की डीजीपी विवेक जौहरी ने जावेद की फरारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था, हालांकि अगले ही दिन 20 अप्रैल को जावेद नरसिंहपुर से पकड़ा गया और उसे वापस मेडिकल अस्पताल लाया गया था.