मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक्सपायर सामान पर नई डेट डालकर बेचने वाले गिरोह का खुलासा, डिजिटल मशीन सहित दो गिरफ्तार - Jabalpur crime news

जबलपुर की माढ़ोताल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक्सपायर हुए सामान पर डिजिटल मशीन से नई डेट डालकर बाजार में बेचने वाले 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिनमें से दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है.

Jabalpur news
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 29, 2020, 6:20 AM IST

जबलपुर। रोजमर्रा के उपयोग के एक्सपायरी सामान पर डिजिटल मशीन से नई डेट डालकर बाजार में बेचने वाले 4 आरोपियों को माढ़ोताल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, मुखबिर से सूचना मिली थी कि कसौधन नगर ग्रीन सिटी में नामदेव के मकान में कुछ लोग एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट पर डिजिटल मशीन से नई डेट डालकर बाजार में सामान बेच रहे हैं. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रीना पांडे शर्मा के साथ एसडीएम ऋषभ पांडे ने मौके पर दबिश दी, लेकिन मुखबिर द्वारा बतायी गयी बिल्डिंग में अंदर से ताला लगा था, बाहर कुछ लोगों के अंदर काम करने की आहट आ रही थी, आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर दो लड़के काम करते मिले. जिनसे पूछताछ करने पर नाम आशु और हिमांशु बताया. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

जांच में मिले एक्सपायरी डेट का समान

पुलिस टीम को एक्सपायरी डेट के साबुन, बाथरूम क्लीनर, कंडिशनर, शैम्पू, क्रीम, मल्टीपेन रिलीफ, चूहा मार दवाई, शहद आदि रखी मिली. सभी सामानों की एक्सपायरी डेट बीत चुकी थी. आरोपियों ने बताया कि यह मकान किसी नामदेव का है, जिसे अनिल खत्री निवासी नेपियर टाउन चौथा पुल ने दो साल से किराए पर ले रखा था. अनिल खत्री बाहर से एक्सपायरी डेट का सामान लेकर आता है. उसी के कहने पर एक्सपायरी डेट को थिनर से मिटाकर उसी मकान के अंदर कमरे में लगी डिजिटल मशीन से नई डेट और रेट स्कैन कर लिखने का काम किया जा रहा था. स्कैनर के नीचे प्रोडक्ट को रखते हैं तो नई डेट और रेट लिख जाती है. अनिल खत्री प्रतिदिन के हिसाब से इस काम के 200 रुपये देता है. पुलिस अनिल खत्री की तलाश में जुट गई है.

भारी मात्रा में मिला एक्सपायरी डेट का सामान

अनिल खत्री को जितेन्द्र वाधवानी निवासी कांचघर अपना एक्सपायरी डेट का सामान सप्लाई करता है, जिसमें अनिल खत्री के कहने पर नई डेट डालने का काम दोनों लड़के करते थे. जांच में भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट का सामान, डिजिटल मशीन में प्रयोग किया जाने वाला कलर, एक डोमिनो कंपनी की डेट बदलने वाली डिजिटल मशीन, जिसका टेबल नुमा चलायमान प्लेट फार्म है और डेट प्रिंट करने के लिए स्कैनर जैसी मशीन लगी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details