जबलपुर। सायबर सेल ने फेसबुक पर दोस्ती करके एक युवती का अश्लील विडियो बनाकर उसे ब्लेकमेल करने वाले हैदराबाद के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जबलपुर में रहने वाली पीड़िता ने सायबर सेल में शिकायत दर्ज की थी. शिकायत में पीड़िता ने बताया की आरोपी ने फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से उससे दोस्ती की और उसका मोबाइल नंबर ले लिया. आरोपी ने पीड़िता को बहला फुसलाकर उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने लगा.
फेसबुक में युवती से दोस्ती करके ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार - आईटी एक्ट के तहत प्रकरण
जबलपुर जिले के साइबर सेल की टीम ने फेसबुक पर दोस्ती कर एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है.
![फेसबुक में युवती से दोस्ती करके ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार blackmailing](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8356715-821-8356715-1596998837098.jpg)
वहीं आरोपी के इस घिनोने कार्य से पीड़िता लड़की परेशान हो गई कि वो आत्महत्या जैसा कदम तक उठाने का सोच रही थी. इस दौरान किसी तरह सायबर सेल के अधिकारियों को सूचना पर पुलिस की टीम ने फौरन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सायबर सेल के अधिकारीयों ने बताया कि आरोपी अभिषेक शिवहरे बांदा उत्तरप्रदेश का रहने वाला है, और हैदराबाद में एक निजी कम्पनी में सुपरवाईजर का काम करता है. आरोपी को पकड़ने के लिए सायबर सेल को कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी, जब टीम उसे पकड़ने जाती थी आरोपी लोकेशन बदल देता था. लेकिन सायबर सेल ने तकनीकी सूझबूझ से आरोपी को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया. सायबर पुलिस ने आरोपी पर आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करके जेल भेज दिया है.