जबलपुर। शहर के शास्त्री ब्रिज के पास निर्माणाधीन काॅम्प्लेक्स में मिट्टी धसने से घायल हुए 4 मजदूरों में से एक मजदूर की देर रात मौत हो गई, मृतक मजदूर का नाम ब्रजेश गोठरिया है.
दरअसल यहां काॅम्प्लेक्स के बेसमेंट के लिए मिट्टी को काटकर पिलर के गड्ढे खोदने का काम किया जा रहा था तभी मिट्टी धंसक गई जिससे ऊपर काम कर रहे करीब 6 मजदूर मिट्टी के साथ ही नीचे आ गिरे और उन पर मिट्टी का ढेर लग गया, मिट्टी के साथ पत्थर और राॅड भी उन पर गिर गई, जिससे 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दो मजदूर मामूली रूप से घायल हुए, गंभीर रुप से घायल मरीज ब्रजेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद हालत में सुधार नहीं हुआ और उसने दम तोड़ दिया.