मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में दो अलग अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, एक घायल - जबलपुर तीन एक्सीडेंट

जबलपुर के दो अलग अलग क्षेत्रों में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

accident
एक्सीडेंट

By

Published : Mar 25, 2021, 4:18 PM IST

जबलपुर। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया है.

बाइक सवार युवक को डंपर ने मारी टक्कर

तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित घुंसौर में एक तेज रफ्तार डपंर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक बाइक सहित दूर जा गिर. जिनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बेहोशी की हालत में मेडीकल अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

दंपति की हुई मौत

वहीं कुंडम में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. बाइक में अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित चौक समारोह से पति-पत्नी लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे दंपति बाइक से दूर जाकर गिर गए, मौके पर ही उनकी मौत हो गई. कुंडम थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम जानकारी देते हुए बताया कि सरोली निवासी राजेश पत्नी गोमती बाई को बाइक में लेकर सूपावारा अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित चौक समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था. चौक समारोह को धूमधाम से संपन्न करने के बाद वह वापस पत्नी को लेकर अपने गांव जा रहा था, वह जैसे ही रात 11 बजे कि लगभग डिंडोरी जबलपुर मार्ग के महगवा के पास पहुंचा ही था कि इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे वाहन के चालक ने बाइक को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जबरदस्त टक्कर मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details