मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपहरण कर नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश - crime mp

जबलपुर में दो बच्चियों का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस की सक्रियता के चलते दोनों बच्चियों को बचा लिया गया है. वहीं आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Big success of Jabalpur Police.
अपहरण करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 18, 2021, 4:12 PM IST

जबलपुर।प्रदेश में अपहरण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं जबलपुर पुलिस की सक्रियता के कारण एक मामले में पुलिस ने चार घंटे के अंदर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर बच्चियों को बचाया है. दरअसल गढ़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला और उसकी दो बच्चियों को एक युवक चाट खिलाने को बहाने बाहर लेकर आया था. चाट खिलाने के बाद युवक ने महिला को घर छोड़ दिया, लेकिन बच्चियों को जबरदस्ती अपने साथ ले गया. पूरे मामले की जानकारी महिला ने डायल 100 को दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.

काम करने आई नाबालिग से मकान मालिक ने किया रेप

एडिशनल एसपी गोपाल खंडेल ने बताया कि गढ़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने राहुल बर्मन के खिलाफ उसकी दो बच्चियों को जबरदस्ती ले जाने की सूचना डायल 100 को दी थी. अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस ने शहर की नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू किया. लगभग चार घंटे बाद शहपुरा से पुलिस ने दोनों बच्चियों को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पूछताछ में बच्चियों को बताया कि राहुल ने बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details