जबलपुर।प्रदेश में अपहरण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं जबलपुर पुलिस की सक्रियता के कारण एक मामले में पुलिस ने चार घंटे के अंदर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर बच्चियों को बचाया है. दरअसल गढ़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला और उसकी दो बच्चियों को एक युवक चाट खिलाने को बहाने बाहर लेकर आया था. चाट खिलाने के बाद युवक ने महिला को घर छोड़ दिया, लेकिन बच्चियों को जबरदस्ती अपने साथ ले गया. पूरे मामले की जानकारी महिला ने डायल 100 को दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.
अपहरण कर नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश - crime mp
जबलपुर में दो बच्चियों का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस की सक्रियता के चलते दोनों बच्चियों को बचा लिया गया है. वहीं आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
काम करने आई नाबालिग से मकान मालिक ने किया रेप
एडिशनल एसपी गोपाल खंडेल ने बताया कि गढ़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने राहुल बर्मन के खिलाफ उसकी दो बच्चियों को जबरदस्ती ले जाने की सूचना डायल 100 को दी थी. अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस ने शहर की नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू किया. लगभग चार घंटे बाद शहपुरा से पुलिस ने दोनों बच्चियों को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पूछताछ में बच्चियों को बताया कि राहुल ने बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.