मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में उतरे AAP कार्यकर्ता, बेड़ियों में खुद को जकड़कर दिखाई किसान की विवशता - जबलपुर

जबलपुर में नए कृषि कानूनों के विरोध में जबलपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मालवीय चौक पर अनोखा प्रदर्शन किया.जहां उन्होंने कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने अपने एक कार्यकर्ता को बेड़ियों में जकड़कर खड़ा किया

Workers held in shackles
बेड़ियों में जकड़े कार्यकर्ता

By

Published : Dec 5, 2020, 7:11 PM IST

जबलपुर। नए कृषि कानूनों के विरोध में जबलपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मालवीय चौक पर अनोखा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कार्यकर्ता ने खुद को बेड़ियों में जकड़कर किसानों की विवशता बताई.

आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

जबलपुर के मालवीय चौक पर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इकठ्ठे हुए. जहां उन्होंने कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने अपने एक कार्यकर्ता को बेड़ियों में जकड़कर खड़ा किया. इन लोगों की मांग है कि केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ बनाए गए नए कृषि कानूनों को वापस ले.

आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरीके से उनका एक कार्यकर्ता बेड़ियो में झकड़ा हुआ खड़ा है, कुछ ऐसी ही स्थिति देश के किसानों की भी है. केंद्र सरकार ने किसानों के हित में जो तीन नए कानून बनाए हैं. वे दरअसल किसानों को इसी तरह की बेड़ियों में जकड़ देंगे. किसान उसमें फंसकर रह जाएगा.

केंद्र सरकार लगातार कह रही है कि यह कानून किसानों के हित में है. तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि तो फिर किसान इन बिलों को वापस लेने के लिए विरोध क्यों कर रहे हैं. दरअसल केंद्र सरकार का नया कृषि कानून जिस तरीके से बिना किसी बहस के कोरोना काल में अचानक से ला दिया गया है, उसकी वजह से कई सवाल खड़े हुए हैं. नए कृषि कानून कॉरपोरेट घरानों के इशारे पर बनाए गए हैं. इससे किसानों के साथ ही आम जनता को भी परेशानी होगी.

हालांकि इन कानूनों के विरोध में मध्यप्रदेश में कोई विरोध सड़कों पर नजर नहीं आ रहा है. जबकि इसका असर प्रदेश के किसानों पर भी होगा. खेती ही यहां व्यवसाय का मुख्य जरिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details