जबलपुर।दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनने से उत्साहित आम आदमी पार्टी का अगला मिशन अब मध्य प्रदेश है. 2023 के विधानसभा चुनाव में सबको चौंकाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह इन दिनों जबलपुर दौरे पर हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पहले संगठन की बैठक ली और उसके बाद नए सदस्यों को जोड़ने का काम किया. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने जबलपुर में बदलाव संकल्प यात्रा निकाली. इस दौरान बड़ी संख्या लोगों ने आम आदमी पार्टी के प्रति उत्साह दिखाया.
आम आदमी पार्टी ने किया रोड शो :आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह की अगुवाई में बदलाव संकल्प यात्रा जबलपुर के आदि शंकराचार्य चौराहे से शुरू हुई. यहां बड़ी तादाद में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने वाहनों में सवार होकर शहर में रोड शो किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में उनका मिशन 2023 जरूर कामयाब होगा, क्योंकि पार्टी प्रदेश के लूटतंत्र को लोकतंत्र में बदलने के वादे पर चुनाव मैदान में उतरेगी. पंकज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस की सरकारें बनवाते रहे लोग अब तीसरे दल की ओर देख रहे हैं. क्योंकि इन दोनों दलों ने प्रदेश के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. आम आदमी पार्टी की तरफ लोग बड़ी उम्मीदों के साथ देख रहे हैं.