जबलपुर। मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. जबलपुर आए पार्टी के सह प्रभारी ने कांग्रेस और बीजेपी पर आरोप लगाए हैं कि दोनों ही पार्टियां चुनाव के ठीक पहले जनता को लालच दे रही हैं. आप ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी एक सिक्के के दो पहलू हैं. वहीं सतपुड़ा भवन में लगी आग पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि इस मामले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि घोटालों को छिपाने की वजह से यह आग लगाई गई है.
बीजेपी-कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू:जबलपुर में आप पार्टी के नेता प्रवीण देशमुख ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू हैं. यह दोनों ही चुनाव आने के ठीक पहले जनता को लालच दे रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए प्रवीण देशमुख ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं के खाते में ₹1000 डाल कर उनके वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं.
जनता छलावे में न आए:वहीं कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए प्रवीण देशमुख ने कहा कि प्रियंका गांधी जनता जो वादा मध्यप्रदेश में कर रही हैं. उन बातों पर कर्नाटक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस खरी नहीं उतरी है. जिस तरीके से 1500 रुपए देने की बात मध्यप्रदेश में कही जा रही है. वह योजना छत्तीसगढ़ और राजस्थान में क्यों लागू नहीं की गई. प्रवीण देशमुख ने कहा कि जनता को इनके छलावे में नहीं आना चाहिए.