जबलपुर। जिले के बरगी विधानसभा क्षेत्र में एक आदिवासी परिवार ने उसे समाज द्वारा बहिष्कृत किए जाने की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से कि है , दरअसल परिवार की शिकायत है कि शादी में बुलाने के बावजूद भी सामाज नें उनका हुक्का पानी बंद कर दिया है, समाज ने उन्हें पूरी तरह से दरकिनार कर मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसा दिया है .
21 अगस्त को फरियादी तुलाराम गोंड हो रहे अत्याचार की शिकायत करने चरगवां पुलिस थाने गया था, जहां पर पुलिस को अपनी आपबीती बताने के बाद भी एएसआई चौधरी ने उसे एक घंटे तक बैठाकर रखा और शिकायत भी नहीं दर्ज की . जिसके बाद फरियादी ने घर आकार अपने वकील को फोन किया और अपनी समस्याएं बताई , जिसके बाद वकील ने फोन कर रिपोर्ट लिखने कि बात कहीं जिसके बाद 22 अगस्त को फरियादी ने जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई
वहीं तुलाराम की मां ने बताया कि वो जब राशन पानी लेने के लिए गांव के किराना दुकान पहुंची तो वहां पर दुकानदार ने सामान देने से मना कर दिया और कहा कि समाज के मुखिया ने तुम्हारे परिवार को राशन पानी देने से मना किया है . वहीं जब पानी भरने के लिए नल की तरफ गई तो वहां से भी गांव वालों ने उसको भगा दिया.