जबलपुर। महंगी कार खरीदने का शौक जबलपुर एक दवा व्यापारी को महंगा पड़ गया. सस्ती मर्सिडीज खरीदने के लालच में व्यापारी के साथ 1 करोड़ 40 लाख की ठगी हो गई. व्यापारी ने इसकी शिकायत जबलपुर के गोरखपुर थाने में दर्ज करवाई है. व्यापारी ने शिकायत की है कि दिल्ली के एक ठग ने दिसंबर 2020 से मार्च 2021 तक 4 महीने के अंदर डेढ़ करोड़ की ठगी की है.
महंगी कारों के शौक के कारण ठगी
गोरखपुर निवासी नरेश माधवानी को महंगी कार का शौक है. इसी दौरान ऑनलाइन विज्ञापन में एक उन्हें एक वेबसाइट की जानकारी मिली, जिसपर महंगी कारों को खरीदा-बेचा जाता था. उस वेबसाइट के माध्यम से नरेश का दिल्ली के ठग दीपक बेठा से संपर्क हुआ था. दीपक ने नरेश को सस्ते दाम में महंगी कार दिलाने का लालच दिया था.
2 करोड़ की कार डेढ़ करोड़ में देने का लालच
दीपक बेठा ने अपने एक साथी के साथ मिलकर महंगी कार सस्ते में दिलाने का झांसा दिया. दिसंबर 2020 में दीपक ने नरेश को फोन पर बताया कि मुंबई की एक पार्टी दो करोड़ की कीमत वाली न्यू मॉडल मर्सिडीज को डेढ़ करोड़ रुपए में बेच रही है. दीपक ने नरेश को बताया कि कार सिर्फ 2 महीने पुरानी है और 60 लाख रुपए कम में मिल रही है. इसके बाद एडवांस देकर गाड़ी बुक कराने की बात पक्की हो गई.