मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेटी के विवाह का निमंत्रण देने आए दंपति को कार ने रौंदा, पति की मौत, पत्नी घायल - marrige

जबलपुर में अपनी बेटी के विवाह का निमंत्रण देने गए दंपति को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

The car crushed the couple who went to invite the daughter's marriage
बेटी के विवाह का निमंत्रण देने गए दंपति को कार ने रौंदा

By

Published : Jan 22, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 2:42 PM IST

जबलपुर। अपनी बेटी के विवाह का निमंत्रण देने आए मंडला बीजाडांडी के रहने वाले दंपति को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर बरेला थाना पुलिस के हवाले कर दिया है.

बेटी के विवाह का निमंत्रण देने गए दंपति को कार ने रौंदा

जानकारी के मुताबिक छोटे लाल अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण देने समाधि रोड जाने के लिए अपनी पत्नी सकून बाई के साथ बरेला तिराहे के पास बस का इंतजार कर रहे थे, तभी बरेला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे छोटे लाल और उनकी पत्नी को रौंद दिया. घटना में छोटे लाल की मौके पर ही मौत हो गई है.

बताया जा रहा है कि कार चालक जबलपुर निवाडगंज निवासी कार्तिक कुमार है. घटना के बाद मौके पर पहुंची बरेला थाना पुलिस को स्थानीय लोगों ने घेर लिया. लोगों की मांग थी कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए. पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझाया, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

Last Updated : Jan 22, 2020, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details