जबलपुर। जिले में बने नर्मदा पुल स्थित खिरहनी घाट पर एक युवती ने पुल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली दी. अभी युवती द्वारा आत्महत्या करने का कारण साफ नहीं हुआ है.
जबलपुरः युवती ने नर्मदा पुल से कूदकर दी जान, आत्महत्या करने का कारण अभी साफ नहीं - girl jumped of the bridge
जबलपुर में एक युवती ने नर्मदा पुल के खिरहनी घाट से कूदकर खुदकुशी कर ली. युवती की मौके पर ही मौत हो गयी. युवती ने किस वजह से आत्महत्या की फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
नर्मदा पुल का खिरहनी घाट
⦁ पुलिस ने बताया कि मृतका की उम्र 19 वर्ष थी.
⦁ युवती जयंती रजक निवासी परसवाड़ा घर से काम पर जाने की बात कहकर निकली थी.
⦁ अचानक युवती ने ख़िरहनी घाट में बने नर्मदा पुल से छलांग लगा दी.
⦁ जहां युवती की मौके पर ही मौत हो गयी.
युवती ने किन कारणों से आत्महत्या की है, इसकी जांच पुलिस हर एंगल से जोड़ कर कर रही है.