जबलपुर। कूदवारी इलाके में स्थित टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई. जिससे हाउस में रखा एक करोड़ रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड आग बुझाने की कोशिश कर रही है.
टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, एक करोड़ का सामान जलकर खाक - tent house warehouse
जबलपुर के कूदवारी क्षेत्र में एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने से एक करोड़ रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषड़ आग,
जबलपुर के कूदवारी इलाके में टेंट हाउस के गोदाम में आग के लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. इस पूरी घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है और मौके पर मौजूद लोगों को पहले ही हटा दिया गया है.
पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. वहीं घटना को देखते हुए अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि कोई भी घटनास्थल पर ना आए क्योंकि आग और फैल सकती है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
Last Updated : Feb 14, 2020, 7:09 AM IST