जबलपुर। बच्ची के रोने की आवाज एक नशे में धुत पिता को इतनी नागवार गुजरी की उसने अपनी ही डेढ़ साल की बच्ची को उठाकर पत्थर पटक दिया. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. हद तो तब हो गई जब उसने अपना ये गुनाह छुपाने के लिए बच्ची की लाश को नाले में फेंक दिया.
शराब के नशे में धुत पिता ने अपनी मासूम बेटी को उतारा मौत के घाट - mp news
नशे में धुत पिता अपनी ही डेढ़ साल की बच्ची को उठाकर पत्थर पटक दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है, आरोपी पिता की तीन बेटियां हैं और चौथी बेटी का जन्म हाल ही में हुआ है, जहां मां और नवजात बेटी अभी भी अस्पताल में भर्ती है. बच्ची की लाश देखने के बाद आस- पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट.
दरअसल ये पूरी घटना उसकी बड़ी बेटी के सामने हुई थी, जिसके बयान के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी पिता गिरफ्तार कर बड़ी बेटी के हाथों आरोपी को मारवाया ताकि उसे अपनी गलती का अहसास हो सके. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.