जबलपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में बुजुर्ग महिला के बेहोश होने के बाद अफरातफरी मच गई. जिसके बाद एक महिला पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया. दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिहोरा में आयोजित राहुल की सभा के लिए लोगों को कड़ी धूप में खुले आसमान के नीचे बैठाया था. सभा 2 बजे से शुरू होने वाली थी, लेकिन राहुल गांधी सभा को संबोधित करने के लिए शाम 5 बजे सिहोरा पहुंचे. इस दौरान लोग भीषण गर्मी से बेहाल हो गए. सभा में मौजूद एक बुजुर्ग महिला चक्कर खाकर गिर गई.
राहुल गांधी की सभा में बेहोश हुई बुजुर्ग महिला, गोद में उठाकर दौड़ी महिला पुलिसकर्मी - लेडी पुलिसकर्मी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में आई बुजुर्ग महिला अचानक बेहोश हो गई. जिसके बाद एक लेडी पुलिस ने महिला को गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल बुजुर्ग महिला का इलाज जारी है.
राहुल गांधी की सभा में बेहोश हुई महिला
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ता बुजुर्ग महिला को सभा में शामिल होने के लिए लाए थे, लेकिन राहुल की सभा खत्म होते ही वो उसे सभास्थल पर ही छोड़कर चले गए. वहीं पुलिस महिला के मदद के लिए आगे आई और बेहोश महिला को पहले होश में लाने के लिए पानी पिलाया. जब महिला को होश नहीं आया, तो महिला पुलिस रेखा पटेल साहस दिखाते हुए बुजुर्ज को गोद में लेकर दौड़ पड़ी. जिसके बाद महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.