जबलपुर। धान खरीदी में तमाम सख्ती और अधिकारियों की लगातार निगरानी के बाद भी समितियों द्वारा घटिया धान खरीदने का मामला सामने आया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि समितियों ने इस बार करीब 60 करोड़ रुपए घटिया धान खरीदा है. इस मामले के पुख्ता प्रमाण जुटाने के लिए अधिकारियों की टीम बीजापुर ओपन कैब में रखे गए माल की जांच करने पहुंची. मौके पर पहुंचते ही अधिकारियों के होश उड़ गए क्योंकि एक कैब में ही 31.200 क्विंटल धान बिल्कुल खराब पाई गई. ये धान सुधार कर भी उपयोग में लाने लायक नहीं बची है. खराब हुए धान की कीमत पांच करोड़ 66 लाख रुपए है. इस मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक ये धान पूरी तरह से कचरा हो गई है, इसी ओपन कैब में करीब 15 हजार क्विंटल धान ऐसी भी पाई गई है जिसे साफ-सफाई के बाद ही उपयोग में लाया जाए सकेगा. साफ-सफाई होती है तो करीब एक चौथाई कचरा निकलना तय है. समितियों के इस घालमेल को देखते हुए कलेक्टर ने अब एक-एक गोदाम और ओपन कैब की जांच करने के निर्देश जारी किए हैं.