मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

जबलपुर में ढाई हजार रुपए का जुआ खेलने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया था. जहां पुलिस हिरासत में एक 55 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई. घटना के बाद से ही पुलिस की प्रणाली पर सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं.

पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत

By

Published : Aug 23, 2019, 8:27 PM IST

जबलपुर। नूनसर पुलिस चौकी में पुलिस हिरासत में एक 55 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई. पुलिस ने ढाई हजार रुपए का जुआ खेलने के आरोप में सात लोगों को हिरासत में लिया था. जिसमें यह पुरुष भी शामिल था.

पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत
मृतक नाम सुरेश चढ़ार है, उसके परिजनों का कहना है कि सुरेश एक कंस्ट्रक्शन ठेकेदार था और जुआ नहीं खेलता था. परिजनों ने बताया कि वह तीस हजार रुपय लेकर मजदूरों की तनख्वाह देने के लिए घर से निकला था. तभी पुलिस उसे पकड़ कर ले गई. परिजनों का आरोप है कि सुरेश की मृत्यु पुलिस की मारपीट की वजह से हुई है. फिलहाल सुरेश चढ़ार का शव का पोस्टमार्टम जबलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.जुए के मामले में अभी तक पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है इसलिए इसे कस्टोडियल डेथ माना जाएगा या नहीं यह तय नहीं है. पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल रवाना कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details