मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग के लिए तैयार जबलपुर, 500 बिस्तर का अस्पताल तैयार

जबलपुर प्रशासन ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 500 बिस्तरों का अस्पताल तैयार किया है. बंद पड़े हुए सुख सागर मेडिकल कॉलेज के 300 बिस्तर के अस्पताल को भी शुरू किया गया है.

500-bed-isolation-ward-prepared-in-jabalpur-to-fight-corona
जबलपुर में बनाए गए 500 बिस्तर के आइसोलेशन वार्ड

By

Published : Mar 22, 2020, 10:55 AM IST

जबलपुर। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम कर लिया है. इसके लिए जबलपुर शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर लगभग बंद पड़े सुख सागर मेडिकल कॉलेज में 300 बिस्तरों का अस्पताल शुरू किया गया है, जो पूरी तरह आइसोलेटेड है, जिसमें कुछ कोरोना पीड़ित मरीजों को रखा भी गया है. वहीं जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भी लगभग 200 बेड तैयार किए गए हैं.

जबलपुर में बनाए गए 500 बिस्तर के आइसोलेशन वार्ड

साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कलेक्टर कार्यालय और विक्टोरिया अस्पताल में कंट्रोल रूम स्थापित किया है, नागरिक इस बारे में कोई भी सूचना इन कंट्रोल रूम के हेल्पलाईन नम्बर पर अथवा इनके नीचे दिये गये अधिकारियों के मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर दे सकते हैं. अधिकारियों के मोबाइल पर सन्देश भी भेजा सकता है.

  • NOVAL CARONA (COVID-19)CONTROL ROOM NUMBERS
  • Collectorate: 07612623925
  • Victoria Hospital 07612621650 & 07614085381.
  • District Nodal officer: Priyank Mishra , CEO Zila Panchayat .Mob. 77470 05006
  • Dr Manish Mishra, CMHOMob. 9425161217
  • Lalit Gwalvanshi, SLRMob. 9406527932
  • Nodal Officer (Health Dept): Dr R K Pahariya 7000038938.
  • Nodal Officer (JMC): Addl Commissioner Shri Rakesh Ayachi 9425388012

ABOUT THE AUTHOR

...view details