जबलपुर।भले ही इन दिनों आईपीएल न हो रहा हो लेकिन दूसरे देशों में चल रहे क्रिकेट मैचों के कारण सट्टा का कारोबार बदस्तूर जारी है. जबलपुर में मंगलवार को कोतवाली थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने क्रिकेट का हाईटेक सट्टा का खुलासा किया है, खास बात ये है कि सट्टेबाज एक ही परिवार के है, जिन्हें की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मेलबर्न रेनेगेट्स vs होबार्ड हेरिकेन्स में लग रहा था सट्टा
जानकारी के मुताबिक बिग बैश प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट में मेलबर्न रेनेगेट्स vs होबार्ड हेरिकेन्स के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाया जा रहा था.
कार्रवाई में गिरफ्तार मुन्नु उर्फ मनोज नायक कोतवाली थाना अंतर्गत एक बिल्डिंग दूसरे फ्लोर पर अपने भाई राजेश नायक भतीजा हर्षित नायक, आदित्य नायक और मोहित नायक के साथ मिलकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का कारोबार चला रहा था. खास बात ये है कि सट्टेबाजों के तार मध्यप्रदेश सहित दूसरे राज्यो से भी जुड़े हैं.
पुलिस की दबिश के दौरान आरोपी मेलबर्न रेनेगेट्स विरूद्ध होबार्ड हेरिकेन्स के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच को टीव्ही पर देखकर मोबाईल के माध्यम से बातचीत करते हुए सट्टे का भाव लगवा रहे थे
मौके से मिले मोबाइल और एलईडी
क्राइम ब्रांच और कोतवाली थाना पुलिस की दबिश में मौके से 28 मोबाईल, एक एलईडी, एक लैपटाॅप, एक कैलकुलेटर, एक रिकॉर्डर और 2800 रू नगदी के साथ ही 6 रजिस्टर जिसमें करोड़ों रुपये का हिसाब-किताब था, जब्त किया गया है.