जबलपुर। शहपुरा ब्लॉक की नयानगर ग्राम पंचायत में कांग्रेस कार्यकाल में बनाई गई गौशालाओं में भूख और बीमारी के चलते 5 गायों की मौत गई. मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के तहत तत्कालीन कमलनाथ सरकार द्वारा प्रदेशभर में 1300 गौशालाएं बनवाई गई थीं, लेकिन जैसी ही सरकार बदली इन गौशालाओं के हालत भी बदल गए हैं. ना तो अब यहां गायों की संख्या के हिसाब से भूसे की उपलब्धता है और ना गायों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं. जिसका परिणाम ये हुआ कि महज 15 दिनों के भीतर ही 5 गायों ने दम तोड़ दिया.
गांव के सरपंच का कहना है कि सरकार समय पर राशि उपलब्ध नहीं करा रही है. जिससे परेशानियां हो रहीं हैं. कोई जिम्मेदार अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. गौशालाओं में देख-रेख के लिए एक डॉक्टर को भी नियुक्त किया गया है. जब डॉक्टर से इस बारे में पूछा गया तो डॉक्टर ने निमोनिया का हवाला देते हुए एक गाय की मौत का कारण बता दिया.