मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार - एसपी अमित सिंह

जबलपुर शहर में अवैध रुप से हथियारों की तस्करी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके पास से 6 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, चाइना का चाकू सहित एक कार बरामद की गई है.

5 accused arrested
5 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 20, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 7:59 PM IST

जबलपुर। क्राइम ब्रांच और तिलवारा घाट थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से 6 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, चाइना का चाकू सहित एक कार बरामद की गई है.

अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि धार, खरगोन, खंडवा और बड़वानी के सिकलीगरों के संपर्क में लंबे अरसे से हैं. आरोपी अरविंद अपनी गैंग के साथ अन्य जिलों से 10 से 12 हजार रुपये में पिस्टल खरीदकर लाता था और फिर उसे जबलपुर में 20 से 25 हजार रुपये में बेचा करता था.

इस मामले में एसपी अमित सिंह ने बताया कि इस गैंग का सरगना अरविंद पांडे है, जो दमोह का रहने वाला है. वह लंबे समय से हथियारों की तस्करी कर रहा था. क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक काले रंग की कार जोधपुर पड़ाव से शहर की तरफ आ रही थी, जिसमें कुछ हथियार थे. सूचना पर क्राइम ब्रांच और तिलवारा घाट थाना पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Mar 20, 2020, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details