जबलपुर। इंदौर और भोपाल में आज से नाइट कर्फ्यू लग जाएगा. कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने ये फैसला किया है. इसके साथ ही प्रदेश के आठ शहरों में रात 10 बजे से दुकानें बंद रहेंगी. इनमें जबलपुर शहर भी शामिल है. जबलपुर में अब तक 72 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए दिशा निर्देश दिए.
72 नये मरीज
कोरोना से स्वस्थ होने पर बीते मंगलवार को 29 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं 1067 सैंपल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 72 नये मरीज सामने आये हैं. कोरोना से आज स्वस्थ हुये 29 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 627 हो गई है और रिकवरी रेट 96.74 प्रतिशत हो गया है. बीते सोमवार की शाम 6 बजे से मंगलवार की शाम 6 तक पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना के 72 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार 186 हो गई है.
भोपाल, इंदौर में नाइट कर्फ्यू: 8 शहरों में रात 10 बजे बाजार बंद