मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना गाइडलाइन के दिए निर्देश - 44 new corona patients Jabalpur

जबलपुर में अब तक 72 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबलपुर कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए दिशा निर्देश दिए.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Mar 17, 2021, 3:56 AM IST

जबलपुर। इंदौर और भोपाल में आज से नाइट कर्फ्यू लग जाएगा. कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने ये फैसला किया है. इसके साथ ही प्रदेश के आठ शहरों में रात 10 बजे से दुकानें बंद रहेंगी. इनमें जबलपुर शहर भी शामिल है. जबलपुर में अब तक 72 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए दिशा निर्देश दिए.

जबलपुर में कोरोना के नये मामलों ने चौंकाया

72 नये मरीज

कोरोना से स्वस्थ होने पर बीते मंगलवार को 29 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं 1067 सैंपल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 72 नये मरीज सामने आये हैं. कोरोना से आज स्वस्थ हुये 29 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 627 हो गई है और रिकवरी रेट 96.74 प्रतिशत हो गया है. बीते सोमवार की शाम 6 बजे से मंगलवार की शाम 6 तक पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना के 72 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार 186 हो गई है.

जबलपुर का हेल्थ बुलेटिन

भोपाल, इंदौर में नाइट कर्फ्यू: 8 शहरों में रात 10 बजे बाजार बंद

जांच के लिए 1200 मरीजों के सैंपल लिए

पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट नहीं मिली है. कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252 ही है. जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 307 हो गये हैं. कोरोना की जांच के लिए मंगलवार को 1200 व्यक्तियों के सैंपल लिये गये हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर कलेक्टर

जबलपुर कलेक्टर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. वे शहर के लगभग तमाम आला अधिकारी कलेक्टर के संपर्क में थे इनमें एडिशनल कलेक्टर, अपर कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, सीईओ इस वजह से शहर की कानून व्यवस्था एक बड़ी चुनौती बन गई है. ज्यादातर अधिकारी कोरेनटाइन है. लेकिन इसके बावजूद कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों की बैठक ली और सभी से कोरोना वायरस की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details