मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुरः आचार संहित उल्लंघन पर कार्रवाई जारी, SST ने 40 से ज्यादा FIR की दर्ज - लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जबलपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. एसएसटी की टीम ने अब तक 40 FIR दर्ज की है और वाहन चेकिंग में लाखों रुपए बरामद किए हैं.

आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई

By

Published : Mar 28, 2019, 4:27 AM IST

Updated : Mar 28, 2019, 10:11 AM IST

जबलपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जबलपुर जिला प्रशासन लगातार आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई कर रहा है. एसएसटी की टीम ने आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक 40 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की है. वाहन चेकिंग में भी अब तक 60 हजार रुपए से ज्यादा की रकम जमा की गई है.

एसपी निमिष अग्रवाल द्वारा गठित एसएसटी की टीम लगातार अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रही है. चाहे कोलाहल अधिनियम हो या फिर संपत्ति विरूपण हर मामले को लेकर पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. एसपी ने बताया कि जबलपुर जिले में अभी तक 40 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, जबकि टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान लाखों रुपए भी बरामद किए हैं.

आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 4 एसएसटी और एफएसटी टीम का गठन किया है, जो कि 24 घंटे सीमा पर तैनात रहकर ना सिर्फ आचार संहिता उल्लंघन के मामले को दर्ज कर रही है, बल्कि हर आने-जाने वाले वाहनों पर नजर भी बनाए हुए है.

Last Updated : Mar 28, 2019, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details