मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन साल की मासूम को घर में घुसकर कुत्ते ने काटा, अस्पताल में भर्ती - dog bitten a girl

जबलपुर जिले में आवारा कुत्तों से हर कोई परेशान है और सबसे ज्यादा बच्चों को इनसे खतरा है, ताजा मामले में कुत्ते ने घर में घुसकर तीन साल की बच्ची को जख्मी कर दिया.

जबलपुर में कुत्तों का आतंक

By

Published : Aug 12, 2019, 11:56 PM IST

जबलपुर। शहर में आवरा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब घर के अंदर भी छोटे बच्चें तक सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला जबलपुर के ग्वारीघाट से सामने आया है, जहां तीन साल की मासूम बच्ची को आवारा कुत्ते ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

जबलपुर में कुत्तों का आतंक
परिजनों ने बताया कि आज सुबह बच्ची घर में चिप्स खा रही थी, तभी बाहर से एक कुत्ता अचानक अंदर आया और उसने बच्ची पर हमला कर दिया. हमला बच्ची के चेहरे पर किया, इस वजह से उसका चेहरा बुरी तरह से जख्मी हो गया.घटना के बाद परिजन बच्ची को इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां बच्ची का इलाज चल रहा है, बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. परिजनों के अनुसार ग्वारीघाट में इस समय आवारा कुत्तों का इतना आतंक बढ़ गया है कि कुत्ते कभी भी मासूम बच्चों पर हमला कर देते हैं, बावजूद इसके निगम प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details