मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Judges Transfer: रजिस्ट्रार जनरल के आदेश पर जिला अदालतों के 290 न्यायाधीशों के तबादले - जस्टिस अतुल श्रीधरन का भी ट्रांसफर

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश के कुल 290 न्यायाधीशों के तबादले किए हैं. हाईकोर्ट जबलपुर के रजिस्ट्रार जनरल रामकुमार चौबे के आदेश पर शुक्रवार शाम को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट पर तबादलों की सूची अपलोड की गई. इसमें पूरे मध्यप्रदेश के जिला अदालतों के जज शामिल हैं, जिन्हें अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया है.

MP Judges Transfer
जिला अदालतों के 290 न्यायाधीशों के तबादले

By

Published : Apr 1, 2023, 1:03 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने व्यापक स्तर पर जजों के तबादले किए हैं. प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर तबादले पहली बार किए गए हैं. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार जिन न्यायाधीशों के तबादले हुए हैं, उनकी संख्या इस प्रकार है. सेशन जज- 13, स्पेशल जज-07, सिविल जज जूनियर डिवीजन और जूडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास -135, सिविल जज जूनियर 30, प्रिसिंपल जज फैमली कोर्ट- 04, ऑफिसर फैमली कोर्ट-06, डिस्ट्रिक लीगल सर्विसिसेस ऑथिरिटी- 10 , एडीशनल सेशन जज 85.

न्याय व्यवस्था से जुड़े लोगों में हलचल :बता दें कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बीते कुछ दिनों से चर्चा में है. इसके पहले मध्य प्रदेश के चीफ जस्टिस रवि मालीमथ के प्रशासनिक आदेश पर बवाल मच गया था और सबसे पुराने 25 मामलों को प्राथमिकता से निपटाने के आदेश पर वकीलों ने हड़ताल कर दी थी. इस मामले का 2 दिन पहले ही खात्मा हुआ है और अब एक साथ लगभग 300 जजों का ट्रांसफर न्याय व्यवस्था में दूसरा बड़ा परिवर्तन के रूप में देखा जा रहा है. इन तबादलों के लेकर न्याय व्यवस्था से जुड़े लोगों में काफी चर्चा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

जस्टिस अतुल श्रीधरन का भी ट्रांसफर :बता दें कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन ने भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से खुद के ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था. इस पर उनका ट्रांसफर जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट में कर दिया गया है. उन्होंने एप्लीकेशन देकर ताबादले की मांग की थी. आवेदन में उन्होंने कहा कि था कि उनकी पुत्री इंदौर में वकालत करने की तैयारी कर रही है. इसलिए ट्रांसफर कर दिया जाए. जस्टिस अतुल श्रीधरण ने ये अनूठी पहल करके एक उदाहरण पेश किया है. आवेदन में उन्होंने कहा था कि उनका मध्यप्रदेश में बतौर जज काम करना उचित नहीं रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details