जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने व्यापक स्तर पर जजों के तबादले किए हैं. प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर तबादले पहली बार किए गए हैं. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार जिन न्यायाधीशों के तबादले हुए हैं, उनकी संख्या इस प्रकार है. सेशन जज- 13, स्पेशल जज-07, सिविल जज जूनियर डिवीजन और जूडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास -135, सिविल जज जूनियर 30, प्रिसिंपल जज फैमली कोर्ट- 04, ऑफिसर फैमली कोर्ट-06, डिस्ट्रिक लीगल सर्विसिसेस ऑथिरिटी- 10 , एडीशनल सेशन जज 85.
न्याय व्यवस्था से जुड़े लोगों में हलचल :बता दें कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बीते कुछ दिनों से चर्चा में है. इसके पहले मध्य प्रदेश के चीफ जस्टिस रवि मालीमथ के प्रशासनिक आदेश पर बवाल मच गया था और सबसे पुराने 25 मामलों को प्राथमिकता से निपटाने के आदेश पर वकीलों ने हड़ताल कर दी थी. इस मामले का 2 दिन पहले ही खात्मा हुआ है और अब एक साथ लगभग 300 जजों का ट्रांसफर न्याय व्यवस्था में दूसरा बड़ा परिवर्तन के रूप में देखा जा रहा है. इन तबादलों के लेकर न्याय व्यवस्था से जुड़े लोगों में काफी चर्चा है.