जबलपुर।देश और प्रदेश में लगातार अपने पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के बीच संस्कारधानी जबलपुर से राहत देने वाली खबर सामने आई है. यहां की 226 ग्राम पंचायतें कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गई हैं. ग्रामीणों की एहतियात और जागरुकता से कोरोना को अपने से दूर रखा, इस काम में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने भी सहयोग किया. तभी जाकर यह संभव हो पाया है. इन ग्राम पंचायतों में लोगों ने कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया, गांव में किसी के आने और गांव से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई थी. किसी जरुरी काम के लिए बाहर जाने की अनुमति थी. वहीं शादी-विवाह हो या कोई धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रम हो, गांव में सबने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए उसका पालन किया. इसके चलते ग्रामीणों ने कोरोना को दूर रख पाने में सफलता प्राप्त की है.
ग्रामीणों तक प्रशासन की बात पहुंचाने के लिए कोटवार से गांव-गांव में मुनादी कराई गई, वहीं कोटवार के अनोखे अंदाज में मुनादी करने के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
- 226 पंचायतें सील, नहीं पहुंचा कोरोना
जबलपुर जिले की 516 ग्राम पंचायतों में से 226 ग्राम पंचायतों में कोरोना नहीं पहुंच सका है, यहां ग्रामीणों ने जनता कर्फ्यू के चलते गांव में प्रवेश द्वार तक को सील कर दिया है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का पालन सख्ती से करा रहे हैं और जो भी नियम तोड़ता है उसके खिलाफ जुर्माना भी लगा रहे हैं. इसी का नतीजा है कि आज बड़ी संख्या में ग्रामीण कोरोना संक्रमण के दायरे में नहीं आए हैं.