जबलपुर। रानी दुर्गावती लेडी एल्गिन अस्पताल में बीते 3 माह में डिलीवरी के दौरान 22 नवजात बच्चों की मौत होने का मामला सामने आया है. पूरे मामले पर जबलपुर संभाग के कमिश्नर ने रिपोर्ट तबल की है. जानकारी के मुताबिक लेडी एल्गिन अस्पताल में बीते 3 माह में 54 शिशुओं का जन्म हुआ, लेकिन इनमें से 22 शिशु ऐसे थे, जिनकी धड़कन डिलीवरी से पहले चल रही थी, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
अस्पताल में गर्भस्थ शिशु की मौत के इस आंकड़े को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं. लापरवाही की आशंका और बच्चों की मौत का सही कारण जानने के लिए जबलपुर संभाग कमिश्नर राजेश बहुगुणा ने अस्पताल प्रबंधन से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है.