मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने नाकाम किया BJYM का प्रदर्शन, 200 कार्यकर्ता गिरफ्तार - जबलपुर समाचार

मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आंदोलन करने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को आंदोलन करने के पहले ही गोल बाजार से गिरफ्तार कर लिया.

200 BJP Yuva Morcha Worker arrested in Jabalpur
BJYM के 200 कार्यकर्ता गिरफ्तार

By

Published : Dec 19, 2019, 4:35 PM IST

जबलपुर। जिले में धारा-144 लागू होने के बाद भी भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया. पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल सहित करीब 200 बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

BJYM के 200 कार्यकर्ता गिरफ्तार

दरअसल, जिले में धारा-144 लागू की गई है, जिसके चलते कोई भी आंदोलन, धरना प्रदर्शन पर पूरी तरह से बैन लगाया गया है. बावजूद इसके युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आज मालवीय चौक पर इकट्ठा होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट घेरने की तैयारी में थे.

मालवीय चौक पर भारी पुलिस बल तैनात रहने के चलते युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपना प्री-प्लान आंदोलन की रूपरेखा बदलते हुए गोल बाजार में इकट्ठा होना शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस ने उन्हें आंदोलन करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. बीजेपी नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर के मुताबिक वर्तमान की कमलनाथ सरकार दमनकारी सरकार है, वहीं एएसपी डॉ संजीव कुमार के मुताबिक करीब 200 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details