जबलपुर।जबलपुर में आज एक बार फिर माफियाओं के खिलाफ दमन दल की टीम ने कार्रवाई की. पुलिस प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने पनागर तहसील के ग्राम पंचायत खिरिया में माफिया से करीब 1750 वर्गफीट जमीन को मुक्त करवाया. माफिया मोहम्मद शमीम उर्फ शमीम कबाड़ी ने बिना पंचायत की अनुमति से सरकारी जमीन में दो मंजिला बिल्डिंग तान दी थी.
- ध्वस्त किया गया दो मंजिला मकान
कलेक्टर करवीर शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, एसडीएम नमः शिवाय अरजरिया सहित निगम और पुलिस की टीम आज सुबह क्रिया गांव पहुंची. जहां पर की माफिया मोहम्मद शमीम के द्वारा बनाए गए दो मंजिला इमारत को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि माफिया मोहम्मद शमीम अपने रसूख के दम पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था. इतना ही नहीं इस जमीन पर उसने एक दो मंजिला बिल्डिंग भी तान दी थी.
- बिना प्रशासनिक अनुमति के बना दी बिल्डिंग