जबलपुर।मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में कोर्ट की सुनवाई के सीधे प्रसारण की मांग को लेकर 2 याचिकाएं दायर की गई हैं. इन याचिकाओं की सुनवाई के दौरान जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और जस्टिस वीरेंद्र सिंह की युगलपीठ में कहा गया कि हाईकोर्ट की ई-कमेटी की बैठक में न्यायिक सुनवाई का वन-वे सीधा प्रसारण करने का निर्णय लिया गया है. जिसके बाद कोर्ट ने याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख दिया है.
- जल्द हो सीधी प्रसारण
ये याचिकाएं विधि छात्र संयाम जैन और नुपूर तापलिया की ओर से दायर की गई थी. याचिका में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक सुनवाई का सीधा प्रसारण किए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए थे. याचिका में मांग की गई कि एमपी हाईकोर्ट में होने वाले प्रकरणों की सुनवाई का सीधा प्रसारण किए जाने की व्यवस्था शुरू की जाए. जिससे पक्षकार और जनता न्यायालय में होनी वाली सुनवाई देख सके. मीडिया भी सीधा प्रसारण देखकर उक्त प्रकरण की रिर्पोटिंग कर सकेगा. गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यायिक सुनवाई का सीधा प्रसारण की व्यवस्था शुरू कर दी है.