जबलपुर।प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ एक बार फिर चिकित्सक नाराज हो गए हैं, लिहाजा प्रदेश भर में डॉक्टरों का इस्तीफा सौंपने का सिलसिला शुरू हो गया है. जबलपुर में शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (NSCB) कॉलेज में पदस्थ करीब 190 डॉक्टरों ने मेडिकल डीन को अपना इस्तीफा सौंपा हैं.
जबलपुर: सरकार से नाराज NSCB मेडिकल कॉलेज के 190 डॉक्टरों ने सौंपा इस्तीफा - medical college in jabalpur
जबलपुर में कमलनाथ सरकार की वादा खिलाफी से नाराज शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (NSCB) के करीब 190 डॉक्टरों ने डीन को इस्तीफा सौंपा हैं. साथ ही उन्होंने कहा मांग की है कि उन्हें अन्य कर्मचारियों कि तरह 7वें वेतनमान के लाभ से साथ ही न्यू पेंशन स्कीम, समयबद्ध वेतनमान और प्रमोशन मिले.
जबलपुर में 190 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा
बताया जा रहा है कि 9 जनवरी से मेडिकल कॉलेज सहित समूचे जिले के सरकारी अस्पताल में चिकित्सा शिक्षा के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो जाएगी. मरीज इलाज के लिए परेशान होंगे, ऐसे में अगर जल्द ही डॉक्टरों की मांगों पर सरकार विचार नहीं करती है, तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं.