जबलपुर।वन्यजीव तस्करों के खिलाफ सोमवार को एसटीएफ ने स्टेट टाइगर फोर्स और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है. जबलपुर एसटीएफ की टीम ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तेंदुए की खाल और पैंगोलिन के अवयव बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि वन्य जीव का शिकार करने वाला यह ग्रुप काफी लंबे समय से प्रदेश में सक्रिय था.
इन जगहों पर सक्रिय था गिरोह
जानकारी के मुताबिक वन्य प्राणियों के शिकार करने का यह गिरोह लंबे समय से मध्य प्रदेश के कई जिलों में फैला हुआ था. खासतौर पर यह गिरोह जबलपुर, कटनी, उमरिया और डिंडोरी जैसे घने जंगलों में ही रहा करता था. एसटीएफ ने इस गिरोह के 16 सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद उनके पास से तेंदुए की चार खाल और पैंगोलिन के अंग बरामद किए हैं.