मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यात्री गण कृपया ध्यान दें! मैहर में 16 ट्रेनों का विशेष ठहराव, जबलपुर से सतना के लिए मेमू ट्रेन शुरु - जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम सजंय विश्चास

नवरात्रि के चलते हर बार की तरह इस बार भी मैहर वाली माता के दर्शन के लिए मैहर स्टेशन पर 16 ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया गया है, ताकि श्रद्धालु आसानी से मैहर वाली माता के दर्शन कर सकें.

16 trains stop in Maihar station during Navratri
मैहर में 16 ट्रेनों का ठहराव

By

Published : Oct 8, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 2:01 PM IST

जबलपुर। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी जबलपुर रेल मंडल ने नवरात्र पर्व पर मां शारदा माता मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए ट्रेनों के स्टापेज का तोहफा दिया है, इसके अलावा जबलपुर से मैहर के लिए एक स्पेशल मेमू ट्रेन भी शुरू की गई है, साथ ही जबलपुर से रीवा तक जाने वाली स्पेशल शटल ट्रेन में भी नवरात्रि के दौरान तीन अतिरिक्त कोच लगाने का प्रावधान किया गया है, नवरात्रि पर मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जबलपुर मंडल ने 8 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस यात्री ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर 2 मिनट का विशेष ठहराव स्वीकृत किया है.

नवरात्रि विशेष: सिंधिया परिवार पर मांढरे की माता की विशेष कृपा, स्थानीय लोगों की भी है अटूट श्रद्धा

स्पेशल मेमू ट्रेन चलाने का रेल प्रशासन ने लिया निर्णय

जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम सजंय विश्चास ने बताया कि नवरात्र के दौरान मैहर मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए सुविधा प्रदान की है, जिसमे जबलपुर से सतना के बीच एक स्पेशल मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने लिया है, पिछले कुछ दिनों में उनके समक्ष प्रस्ताव आया था कि मैहर मेले को देखते हुए एक स्पेशल मेमू ट्रेन नवरात्रि की अवधि में चलाई जाए, इस सुझाव को क्रियान्वित करते हुए रेल प्रशासन ने एक प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजा था.

डीआरएम सजंय विश्चास

जबलपुर से सतना तक चलेगी स्पेशल मेमू ट्रेन

मुख्यालय से स्वीकृति मिलने पर मेमू ट्रेन नंबर 06609/06610 गुरुवार 7 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक जबलपुर से सतना के बीच चलेगी, यह ट्रेन जबलपुर से प्रातः 8:10 बजे रवाना होगी, जोकि कटनी 10:20 पर पहुंचकर मैहर स्टेशन पर 12:40 बजे पहुंचेगी तथा सतना में 13:10 पहुंचेगी. डीआरएम ने बताया कि सतना से उसी दिन शाम को 17:30 बजे उक्त ट्रेन वापसी के लिए सतना से चलकर मैहर में 18.10 तथा कटनी में 19:25 बजे एवं जबलपुर में रात 22:00 बजे पहुंचेगी, यह मेमू ट्रेन जबलपुर से सतना के बीच 21 स्टेशनों पर रुकेगी, इस ट्रेन में 8 कोच लगाए जाएंगे, जोकि पूरी तरह अनारक्षित रहेंगे, जिसमें कि कोई भी यात्री साधारण यात्रा टिकट लेकर जबलपुर से सतना के बीच यात्रा कर सकेगा.

16 ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर विशेष ठहराव

मैहर मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने जबलपुर से रीवा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 01705/06 में भी 7 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक तीन अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है, साथ ही मैहर में ट्रेन नंबर 01055/56 कुर्ला गोरखपुर, कुर्ला-छपरा गोदान एक्सप्रेस नंबर 01059/60, मद्रास-छपरा गंगा कावेरी नंबर 02669/90, सिकंदराबाद से दानापुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 02791/92 तथा वलसाड से मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 090 51/52, कुर्ला से गुवाहाटी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 05645/46, ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस नंबर 09045/46 तथा मुंबई से प्रयागराज के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन नंबर 02293/94 का 6 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर 02 मिनट का स्टॉपेज रेल प्रशासन ने स्वीकृत किया है.

Last Updated : Oct 8, 2021, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details