जबलपुर। बरगी बांध के केचमेंट इलाके में लगातार बारिश से बरगी बांध पूरी तरह भर गया है. बांध के अधिकतम स्तर 422.7 मीटर तक जलभराव हो गया है. पानी के स्तर को कम करने के लिए बरगी बांध के 15 गेटों को एक मीटर तक खोल दिया गया है और करीब 2500 घनमीटर पानी हर सेकंड बांध से नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. लिहाजा जबलपुर के ग्वारीघाट में सामान्य दिनों से 25 फीट ऊपर पानी बह रहा है.
बरगी बांध के 15 गेट खुलते ही 25 फीट तक बढ़ा नर्मदा का पानी, खुद को भी नहीं बचा पाये 'भगवान' - बरगी बांध 15 गेट खुला
पानी के स्तर को कम करने के लिए बरगी बांध के 15 गेटों को एक मीटर तक खोल दिया गया है और करीब 2500 घनमीटर पानी हर सेकंड बांध से नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है.
बांध के गेट खोलने के चलते नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जबलपुर के बरगी बांध में सामान्य दिनों की अपेक्षा पानी लगभग 20 फीट ऊपर बह रहा है. जिसके बाद मंदिर का आधा हिस्सा डूब गया है. वहीं घाट पर लगी दुकानें हटा दी गई है. पंडों के मंडप भी अलग कर दिए गए हैं. उफनती नर्मदा की वजह से घाट पर बने मंदिर पूरी तरह डूब गए हैं. ग्वारी घाट पर बीच नर्मदा में बने एक मंदिर के ऊपर करीब 5 फीट पानी बह रहा है.
जलभराव के बाद कई लोग इस नजारे को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं पानी में उतरने वाले लोगों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किया गया है. अचानक बढ़े पानी की वजह से नाविकों का रोजगार भी चौपट हो गया है, इसलिए वे घाट पर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवा रहे हैं. पानी में उतरने वाले लोगों को हिदायत दे रहे हैं.