मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरएसएस कार्यालय केशव कुटी में कोरोना की दस्तक, 13 स्वयं सेवक निकले कोरोना पॉजिटिव - Corona in Jabalpur

जबलपुर में आरएसएस कार्यालय केशव कुटी में 13 स्वयं सेवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आरएसएस कार्यालय केशव कुटी में पाए गए पाॅजिटिव मरीजों की पुष्टि जिले की सीएमएचओ डॉ रत्नेश कोरिया ने की है.

RSS office Keshav Kuti
आरएसएस कार्यालय केशव कुटी

By

Published : Jul 19, 2020, 3:08 AM IST

जबलपुर।अब कोरोना की एंट्री राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय केशव कुटी में भी हो गई है. मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट में करीब एक दर्जन कोरोना पाॅजिटिव मरीज आरएसएस कार्यालय केशव कुटी में पाए गए हैं. भोपाल से आए एक क्षेत्र प्रचारक के द्वारा सभी को कोरोना का संक्रमण फैला है.

आरएसएस कार्यालय केशव कुटी में कोरोना

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 10 दिन पहले एक प्रचारक भोपाल से जबलपुर शहर पहुंचे थे, जो बिलहरी क्षेत्र में आयोजित एक समारोह में भी शिरकत करने आए हुए थे. कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है. केशव कुटी कार्यालय को वर्तमान में पूरी तरह से सील कर दिया गया है और उसे कंटेनमेंट एरिया भी घोषित कर दिया गया है.

राइट टाउन स्थित केशव कुटी कार्यालय संघ का एक प्रमुख कार्यालय है, जो कि महाकौशल का केंद्र माना जाता है. सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और प्रचारक संघ के कार्यालय में रुकते हैं. प्रशासन ने भी कोरोना पाॅजिटिव आने वाले मरीजों की जानकारी में यह स्पष्ट नहीं किया था कि करीब एक दर्जन पॉजिटिव मरीज केशव कुटी कार्यालय के हैं.

बहरहाल रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन अब सभी की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री को ट्रेस कर रहा है, ताकि संक्रमित के संपर्क में आने वालों को कोरंटीन किया जा सके. आरएसएस कार्यालय केशव कुटी में पाए गए पाॅजिटिव मरीजों की पुष्टि जिले की सीएमएचओ डॉ रत्नेश कोरिया ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details